हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो हाल ही में सातवें बच्चे के पिता बने हैं

इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है

79 वर्षीय ऑस्कर विजेता अभिनेता ने कहा कि मैंने अभी एक बच्चे का स्वागत किया है

हालांकि उन्होंने परिवार के नए सदस्य या उस बच्चे की मां के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी

ऑस्कर विजेता के पहले छह बच्चे हैं

रॉबर्ट डी नीरो की पहली पत्नी डायना एबॉट थीं ज‍िनसे उन्‍होंने 1988 में तलाक ले लिया

डायना से उनकी बेटी ड्रेना और एक बेटा राफेल हैं

इसके बाद उन्होंने अपनी एक्‍स गर्लफ्रेंड टौकी के साथ जुड़वां बेटों जूलियन और हारून का स्वागत किया

रॉबर्ट की एक और पूर्व पत्‍नी ग्रेस हाईटावर से भी उन्‍हें बेटा इलियट और बेटी हेलेन ग्रेस हैं

दूसरी पत्‍नी ग्रेस से रॉ‍बर्ट डी नीरो ने 1997 में शादी की और 2018 में तलाक ल‍िया

रॉबर्ट डी नीरो असल जिंदगी में दादा भी बन चुके हैं