अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक क्या दोबारा मां बनने की कर रही हैं तैयारी, स्लाइड्, के जरिए जानें

लेटेस्ट व्लॉग में पायल और कृतिका के बीच इस बारे में बात होती हुई नजर आई

दरअसल पायल कह रही थीं कि जब बच्चे रोते हैं तो उन्हें अपनी मां की याद आती है

पायल कहती हैं कि उनकी मां से कितनी तकलीफ से 6 बच्चों की परवरिश की होगी अब समझ आता है

इस पर कृतिका कहती हैं कि चार बच्चे तो हैं ही दो बच्चों की और प्लानिंग कर लेते हैं फिर छह हो जाएंगे

पायल से कृतिका कहती हैं कि एक तुम कर लो प्लान एक मैं कर लेती हूं

कृतिका से पायल कहती हैं कि तुम ही दो की प्लानिंग कर लो

अरमान की बहन कृतिका से कहती हैं कि तुम बच्चे पैदा कर लो, हम पाल लेंगे

पायल और सपना दोनों ही कृतिका से कहते हैं कि आईवीएफ करवा लो, जुड़वां हो जाएंगे

कृतिका कहती हैं कि नहीं अभी उन्हें नहीं करना प्लान