अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक हाल ही में जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं

अब लेटेस्ट व्लॉग में पायल मलिक का बेटा चीकू उन्हें इग्नोर करता हुआ नजर आया

दरअसल लेटेस्ट व्लॉग में पायल मलिक अपने बेटे चिरायु को डांटती हुई दिखाई दीं

चिरायु की शैतानी से पायल बिल्कुल परेशान दिखीं

व्लॉग में पायल कई बार चीकू को डांटती हुई दिखीं

चिकू को पायल खाना खिला रही थीं और उसी दौरान बेटे से पूरा लन्च खत्म करके आने की बात कह रही थीं

ऐसे में चिकू ने अपने कान बंद कर लिए जिससे उन्हें अपनी मां की बातें सुनाई ना दे

इसी दौरान नीतिन ने कहा-चीकू मलिक ने पायल मलिक को किया इग्नोर

दरअसल ये मां-बेटे के बीच एक फनी मूमेंट था

अपनी मां पायल के संग चीकू बेहद ही स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करता है