फिल्मों और टीवी में काम कर चुके आसिफ शेख 'भाभीजी घर पर हैं' में नजर आ रहे हैं

विभूति जी का किरदार में आसिफ शेख को दर्शक खूब पसंद करते हैं

आसिफ शेख शो में 350 किरदार निभा चुके हैं

आसिफ शेख ने इंटरव्यू में खुलासा किया है

जब वह मूवीज करते थे तो बहुत निराश हो गए थे

आसिफ शेख पहले विलन थे, लेकिन अब कॉमेडियन का रोल निभा रहे हैं

एक्टर आसिफ शेख ने लखनऊ के खाने की तारीफ भी की है

एक्टर ने बताया कि नॉन-कॉमिक रोल्स करने के लिए इच्छुक नहीं हैं

आसिफ ने बताया कि जब वो सिनेमा करते थे तो उनको रोल्स नहीं मिल रहे थे

एक्टर ने बताया कि पापा हमेशा लोगों को 'आप' कहकर बुलाने की सीख देते थे