बॉलीवुड में कई हाई बजट फिल्में बनी हैं

ये हाई बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फीकी नजर आईं

इन फिल्मों का कलेक्शन बजट के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया

55 करोड़ में बनी प्लेयर्स ने 48.62 करोड़ का ही कलेक्शन किया

आदिपुरुष का कलेक्शन 600 करोड़ के बजट को पार नहीं कर पाया

वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा भी बजट के आंकड़े से पीछे रह गई

118 करोड़ में बनी बॉम्बे वेलवेट ने 43.06 करोड़ का कलेक्शन किया

अक्षय कुमार की ब्लू भी इसी लिस्ट में शामिल है

138 करोड़ में बनी मोहनजो दारो ने 107.86 करोड़ का कलेक्शन किया था

कलेक्शन के ये सभी आंकड़े बॉलीवुड हंगामा से लिए गए हैं