अनुपमा' में पाखी का रोल निभाने वालीं मुस्कान बामने हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं

मुस्कान ने'हेलिकॉप्टर ईला' और 'हसीना पार्कर' जैसी बॉलीवुड फिल्में कीं

मुस्कान ने 'हेलिकॉप्टर ईला' में काजोल के साथ काम किया है

'अनुपमा' में पाखी का किरदार निभाकर मुस्कान ने घर-घर पहचान बना ली है

एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी काम किया है

अनुपमा' में मुस्कान बामने को शो में एक बच्चे की मां का रोल प्ले करना था

इस वजह से मुस्कान बामने ने शो छोड़ दिया

मुस्कान ने कहा मैं स्क्रीन पर मां का रोल नहीं निभाना चाहती थी

मुस्कान बामने को एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी ने रिप्लेस किया

मुस्कान ने बताया कि टीवी शो या फिल्मों में लीड रोल प्ले करने के लिए एक्साइटेड हूं