अनुपमा में अल्मा हुसैन ने सारा का रोल निभाया था

शो छोड़ने के बाद से अल्मा हुसैन गायब हैं

अनेरी वजानी वेब शो और म्यूजिक विडियोज कर रही है

अनुपमा में राखी का रोल निभाने वाली तस्त्रीम शेख काफी समय से स्क्रीन से गायब है

रुशद राणा की शो में वापस से एंट्री हो सकती है

अपरा मेहता लीप के बाद से ही अनुपमा से गायब हैं और किसी शो में भी नजर नहीं आयी हैं

एकता सरैया ने अनुपमा में वनराज की बहन डोली का रोल निभाया था

मेहुल निसार अनुपमा के भाई भावेश के रोल में दिखे थे

छवि पांडे ने भी अनुपमा छोड़ने के बाद किसी बड़े शो में काम नहीं किया है

मुस्कान बामने ने भी अनुपमा छोड़ दिया है