बेडरूम में फालतू का सामान रखने से बचें.



बेडरूम में कभी भी जूते चप्पल नहीं रखना चाहिए.



बेडरूम में पक्षी या जंगली जानवरों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए.



बेडरूम में काले या गहरे रंग की बेडशीट इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.



दरवाजे के ठीक सामने बेड का होना अच्छा नहीं माना जाता है.



बेड के ऊपर बीम होने भी अशुभता का प्रतीक है.



वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में धार्मिक तस्वीरें न लगाएं.



बेडरूम में टूटा फर्नीचर रखने से दरिद्रता आती है.



बेडरूम में कैक्टस या कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए.