व्रत या त्योहार पर पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना.



पूजा घर में अगरबत्ती का ढेर रखना अशुभ होता है.



दिन के वक्त भी घर का मुख्य द्वार बंद रखने से लक्ष्मी नाराज होती है.



मंदिर के आगे से बिना हाथ जोड़े निकल जाना.



घर में लंबे समय तक कबाड़ रखना सही नहीं माना जाता है.



किसी से उधार लेकर वापस नहीं करना.



घर के बड़ों का आदर न करना.



किसी भी काम को करने से पहले कमियां निकलना.



शादीशुदा बहन का अपमान करना.