वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किचन बेहद अहम जगह होती है. इसका स्वच्छ होना बेहद जरूरी है.



वास्तु शास्त्र के मुताबिक नमक, झाड़ू और धन को कभी भी एक जगह नहीं रखना चाहिए.



ये तीनों ही वस्तुएं अलग-अलग ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित होती है. इन्हें एक साथ रखने पर टकराव होता है.



झाड़ू को धन के पास रखना लक्ष्मी जी का अपमान होता है. इससे आपको धन की हानि हो सकती है.



कई बार घर में पैसा आता है रुकता नहीं, इसका कारण वास्तु दोष हो सकता है.



वास्तु शास्त्र में ऐसे संयोजन को राहु-शनि दोष का कारण माना जाता है.



घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए इन वस्तुओं को हमेशा अलग रखें.



किचन में को साफ रखें और वास्तु दोष से संबंधित लापरवाही करने से बचें.



किचन में कभी भी एक साथ इन चीजों को न रखें.