हम सभी ने किसी न किसी दुकान के बाहर नींबू मिर्च लटका हुआ जरूर देखा होगा.



माना जाता है कि घर या दुकान के बाहर इन्हें लटकाने से बुरी नजर दूर रहती है.



तांत्रिक मान्यताओं के मुताबिक नींबू मिर्च से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है.



सप्ताह में एक बार इन्हें बदल दिया जाता है.



नींबू मिर्च को घर के बाहर लगाने से राहु-केतु के दोष से भी मुक्ति मिलती है.



वास्तु शास्त्र के अनुसार नींबू मिर्च वास्तु दोष से भी छुटकारा दिलाता है.



नींबू मिर्च को काले धागे में पिरोकर घर के बाहर लटकाया जाता है.



ऐसा करने से जादू-टोना, भूत-प्रेत और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.



भारत के कई शहरों में ये टोने टोटके आपको देखने को मिल जाएंगे.