तो महीने के पहली तारीख को माता रानी को एक सिक्का चढ़ाएं.
ऐसा करने से पैसे कम खर्च होते हैं.
जिससे आपके घर में लक्ष्मी का आगमन हो.
तिजोरी का दरवाजा उत्तर की ओर खुलना चाहिए.
अपने पर्स में लौंग के सात दाने रखें.
तो मां दुर्गा को शुक्रवार के दिन गुड़हल की फूल अर्पित करें.
सूर्य को जल अर्पित करें साथ ही गुड़हल का फूल भी चढ़ाएं.
रोजाना संध्या पूजा के दौरान मंदिर में कपूर का दिपक जलाएं.
मंत्र पढ़कर या सुनकर सोना शुभ फल देता है.