मंगलवार को कर्ज लेने से मंगल प्रभाव पड़ता है और कर्ज आसानी से नहीं चुक पाता.



मंगलवार और शनिवार को नमक नहीं खरीदना चाहिए, यह दिन आर्थिक बाधाएं लाते हैं.



पूर्व दिशा में शीशा लगाने से परिवार और धन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.



घर के मुख्‍य द्वार पर कूड़ेदान रखने से लक्ष्मी मार्ग और सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है.



वास्तु दोष के कारण कर्ज लेने की आदतों को और भी बढ़ावा मिलता है.



घर में कम रोशनी आपके जीवन पर नकारात्मक असर डालती है.



घर में सकारात्मक ऊर्जा होने से सुख और समृद्धि का आगमन अपने आप होता है.



दक्षिण दिशा की ओर कोई भी भारी सामान रखना शुभ माना गया है.



उत्तर दिशा को साफ-सुथरा रखने से पैसों की रुकावट दूर हो जाती है.



वास्तु-शास्त्र की छोटी-छोटी सलाहें, बड़े आर्थिक बदलावों की चाबी बन सकती हैं.