घर में कछुआ या उसकी छोटी प्रतिमा रखना शुभता का प्रतीक मानी जाती है.



वास्तु के अनुसार घर में कछुआ रखने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.



कछुए को मुख्य रूप से धन, सेहत और पारिवारिक सुख के लिए शुभ माना जाता है.



कछुए को घर के पश्चमि-दक्षिण दिशा में रखना शुभ माना जाता है.



जो लोग व्यापार या नौकरी से जुड़े हुए हैं, उन्हें अपने घर में जरूर कछुआ रखना चाहिए.



कछुए को कांच के बर्तन में पानी के साथ रखने से धन का प्रवाह बना रहता है.



कछुआ नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ मन को शांत भी करता है.



कछुआ परिवार में सद्भाव और रिश्तों को मजबूत करता है.



प्रतिदिन कछुए का पानी बदलने के साथ साफ सफाई बना रखें.