जब हम कोई पुराना कपड़ा पहनना बंद कर देते हैं, तो उसे कई कामों में लाते हैं.



हममें से ज्यादातर लोग पुराने कपड़े का इस्तेमाल पोछा के रूप में करते हैं.



लेकिन वास्तु शास्त्र के हिसाब से ये आदतें हमारे जीवन में दुर्भाग्य का कारण बनती हैं.



अगर आप किसी कपड़े का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं.



तो आप उसे नमकयुक्त पानी से धोने के बाद धूप में अच्छी तरह सूखा दे.



आपके पास एकमात्र यही विक्लप है अपने पुराने कपड़ों का सही इस्तेमाल करने के लिए.



उसके बाद आप इस कपड़े को किसी को दान कर दें.



इसके अलावा ना ही अपने कपड़े को फाड़े और ना ही साफ सफाई के कामों में प्रयोग करें.



ऐसा करने से आप वास्तु दोष से बचते हैं.