वास्तु के अनुसार, पानी की टंकी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना

सबसे अच्छा माना जाता है.

Image Source: abplive

यह सबसे उपयुक्त दिशा है क्योंकि यह स्थिरता के लिए सबसे अच्छी है.

यह घर की छत के सबसे ऊंचे स्थान पर होनी चाहिए.

Image Source: abplive

कुछ वास्तु विशेषज्ञ पानी टंकी को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ मानते हैं,

क्योंकि इससे सुख-समृद्धि और धन लाभ होता है.

Image Source: abplive

ओवरहेड टैंक के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में टंकी को

छत से 1-2 फीट ऊपर चबूतरे पर रखना चाहिए.

Image Source: abplive

जबकि पश्चिम दिशा में इसे सीधे फर्श पर रख सकते हैं.

Image Source: abplive

ब्रह्मस्थान पर पानी टंकी नहीं रखनी चाहिए,

यहां टंकी रखने से वास्तु दोष हो सकता है.

Image Source: abplive

दक्षिण-पूर्व में तो भूलकर भी न रखें पानी टंकी,

क्योंकि यह अग्नि की दिशा है और पानी के तत्व के साथ मिलकर वास्तु दोष पैदा कर सकती है.

Image Source: abplive

दक्षिण दिशा में टंकी रखने से परिवार में

अशांति और धन हानि हो सकती है.

Image Source: abplive

वास्तु के अनुसार,

पानी की टंकी का रंग नीला होना बेहद शुभ माना जाता है.

Image Source: abplive