वास्तु के अनुसार, सोते समय सिर के पास मोबाइल, लैपटॉप,

घड़ी जैसे गैजेट्स से निकलने वाली किरणें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं.

Image Source: abplive

सिर के पास पर्स रखकर सोने से

बेवजह खर्च बढ़ता है और धन की हानि होती है.

Image Source: abplive

जंजीर, रस्सी या नुकीली चीजें,

जैसे चाकू, करियर में बाधाएं पैदा कर सकती हैं.

Image Source: abplive

पानी की बोतल सिरहाने रखने से चंद्रमा प्रभावित होता है,

जिससे मानसिक तनाव और एकाग्रता भंग हो सकती है.

Image Source: abplive

सिर के पास दवाइयां रखने

से वास्तु दोष हो सकता है.

Image Source: abplive

बिस्तर के पास जूते-चप्पल रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है,

जिससे जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं.

Image Source: abplive

सिर के नीचे अखबार,

किताबें या पत्रिकाएं रखकर सोने से नकारात्मकता और तनाव बढ़ता है.

Image Source: abplive

चाबियों का गुच्छा सिरहाने पर

रखने से घर में पैसों की किल्लत हो सकती है.

Image Source: abplive

सिरहाने के पास तेल की बोतल

रखने से जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं.

Image Source: abplive