ऐसा कहा जाता है कि किसी काम को करने से पहले वास्तु के बताएं गए नियम का पालन करना जरूरी होता है.
इसलिए घर में तुलसी का सूखा पौधा नहीं रखना चाहिए.
धार्मिक और वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है और नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है.
तो उसे सम्मानपूर्वक हटाकर नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए .
चाहिए और तुरंत नया पौधा लगा लेना चाहिए.
इसकी सूखी टहनियों को भी उतना ही पवित्र बताया गया है.
हवन में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की तरह कर सकते हैं.
यह पूरे माहौल को पवित्र बनाता है और आपके घर-जीवन में शांति लेकर आता है.
टहनियों से माला तैयार करके भगवान विष्णु को पहना सकते हैं.