हिंदी धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी गहरा महत्व है.

ऐसा कहा जाता है कि किसी काम को करने से पहले वास्तु के बताएं गए नियम का पालन करना जरूरी होता है.

Image Source: abplive

हिंदी धर्म में तुलसी के पौधे को काफी पवित्र में माना जाता है,

इसलिए घर में तुलसी का सूखा पौधा नहीं रखना चाहिए.

Image Source: abplive

घर में सूखा तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह

धार्मिक और वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है और नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है.

Image Source: abplive

अगर तुलसी सूख जाए,

तो उसे सम्मानपूर्वक हटाकर नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए .

Image Source: abplive

या किसी पवित्र स्थान पर जमीन में दबा देना

चाहिए और तुरंत नया पौधा लगा लेना चाहिए.

Image Source: abplive

वास्तु शास्त्र में सिर्फ तुलसी के पौधे को ही नहीं बल्कि

इसकी सूखी टहनियों को भी उतना ही पवित्र बताया गया है.

Image Source: abplive

अगर तुलसी की टहनियां सूख गयी हैं तो आप इसका उपयोग

हवन में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की तरह कर सकते हैं.

Image Source: abplive

जब हवन की अग्नि में जलकर इससे धुआं निकलता है तो

यह पूरे माहौल को पवित्र बनाता है और आपके घर-जीवन में शांति लेकर आता है.

Image Source: abplive

अगर आप चाहें तो सूखी हुई तुलसी के पौधे की

टहनियों से माला तैयार करके भगवान विष्णु को पहना सकते हैं.

Image Source: abplive