किचन में कभी भी गैस चूल्हा और वाशबेसिन एक साथ नहीं होना चाहिए.



किचन के लिए उत्तर-पूर्व दिशा बेहद शुभ होती है.



किचन में काले और ग्रे रंग की टाइल कभी भी नहीं लगानी चाहिए.



किचन में टूटे-फूटे बर्तन रखना अशुभ होता है. ये वास्तु दोष का कारण भी बनता है.



झाड़ू और पोछे जैसी चीजों को किचन में रखना अशुभ होता है.



किचन में रात के समय में सिंक में जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए.



उत्तर दिशा में गैस चूल्हा रखना आर्थिक हानि का कारण बनता है.



किचन में पर्याप्त मात्रा की लाइट लगानी चाहिए.



ऐसा न करने से मानसिक तनाव की समस्या होती है.