वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद किचन को साफ सुथरा रखना चाहिए.



किचन में चांदी या स्टील की कलश में जल भरकर रखना शुभ होता है.



घर में सुख समृद्धि पाने के लिए रसोई घर में हमेशा चुटकी भर हल्दी जरूर रखनी चाहिए.



किचन में गुड़ और धनिया को एक साथ रखना शुभ होता है.



किचन में लौंग को कपड़े में बांधकर रखने से घर में आर्थिक वृद्धि होती है.



किचन की दक्षिण-पूर्व दिशा में लाल रंग का कपड़ा रखना शुभ माना जाता है.



किचन में कभी भी नमक को कांच के बर्तन में नहीं रखना चाहिए.



रसोई घर में हरे पत्तेदार सब्जियों को रखना समृद्धि का प्रतीक होता है.



किचन में एक छोटा का शीशा रखने से धन का लाभ होता है.



रसोई घर में कपूर और लौंग को एक साथ रखने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती है.