नैनीताल की खूबसूरती का पहला ठिकाना है नैनीझील जहां बोटिंग हर सैलानी का फेवरेट अनुभव बन जाता है

Image Source: Pinterest

रोइंग और पैडल बोट की सवारी करते हुए झील की लहरों के बीच बिताया वक्त हमेशा यादों में बस जाता है

Image Source: Pinterest

एडवेंचर और नज़ारों का संगम देखने के लिए नैनीताल रोप-वे की सवारी सबसे बेहतरीन विकल्प है

Image Source: Pinteres

रोप-वे से ऊपर जाकर स्नो व्यू प्वाइंट से हिमालय की बर्फीली चोटियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है

Image Source: Pinterest

स्नो व्यू क्षेत्र में बना 360° टावर पर्यटकों को 110 फीट की ऊंचाई से पैनोरमिक दृश्य दिखाता है

Image Source: Pinterest

धीरे-धीरे ऊपर उठता यह टावर रोमांच और फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होता है

Image Source: Pinterest

तल्लीताल स्थित नैनीताल चिड़ियाघर बच्चों और बड़ों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आता है

Image Source: Pinterest

यहां हिमालयी तेंदुआ, बाघ और भालू जैसे दुर्लभ जीव पर्यटकों का मन मोह लेते हैं

Image Source: Pinterest

एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए माउंटेन मैजिक एडवेंचर पार्क रोमांच का असली ठिकाना है

Image Source: Pinterest

जिप लाइन से लेकर स्काई साइक्लिंग तक, यहां हर उम्र का इंसान मज़े और एडवेंचर का लुत्फ उठा सकता है.

Image Source: Pinterest