सितंबर में रानीखेत की हरियाली अपनी सबसे खूबसूरत शक्ल में होती है

Image Source: pinterest

बारिश के बाद की ताजगी यहां की वादियों में एक अलग ही जादू भर देती है

Image Source: pinterest

पहाड़ों पर छाए बादल और धुंध, ट्रैवलर्स को एक शांत अनुभव देते हैं

Image Source: pinterest

रानी झील और गोल्फ कोर्स जैसी जगहें हल्की बारिश में और भी सुंदर लगती हैं

Image Source: pinterest

यहां की ठंडी हवाएं और मिट्टी की सोंधी खुशबू मन को भिगो देती है

Image Source: pinterest

बारिश में भीगते हुए मंदिरों की सैर, खासकर झूला देवी मंदिर, बेहद सुकून देती है

Image Source: pinterest

स्थानीय बाज़ारों में गर्म चाय और पकौड़े मौसम को और भी मजेदार बना देते हैं

Image Source: pinterest

फोटो खींचने वालों के लिए रानीखेत सितंबर में एक नेचुरल फोटो स्टूडियो बन जाता है

Image Source: pinterest

भीड़ कम होती है, जिससे शांति और सुकून दोनों मिलते हैं

Image Source: pinterest

सितंबर में रानीखेत का ट्रिप आपको ऐसी यादें देगा जो ज़िंदगी भर साथ रहेंगी.

Image Source: pinterest