प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं



वे तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और फिलहाल उत्तर प्रदेश के जौनपुर की केराकात विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं



आइए बात करते हैं तूफानी सरोज के पास कितनी दौलत है



बता दें, तूफानी सरोज के पास 80 हजार रुपये कैश हैं



बैंक में उनके पास 46 लाख रुपये डिपॉजिट हैं



उनके पास 15 लाख रुपये की एलआईसी पॉलिसी है



उनकी पत्नी के नाम पर भी एलआईसी की पॉलिसी है



इनके पास 31 लाख रुपये कीमत के तीन वाहन हैं, जिनमें इनोवा, स्विफ्ट और ट्रैक्टर शामिल हैं



तूफानी सरोज के पास 1,84,000 रुपये की 40 ग्राम ज्वेलरी है



उनकी अचल संपत्ति की कीमत 5.20 करोड़ रुपये है जिसमें कृषि जमीन और आवासीय संपत्ति शामिल है.