भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह की होने वाली पत्नी प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछली शहर की सांसद हैं



कहा जा रहा है कि IPL 2025 के बाद रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लखनऊ में सगाई हो सकती है



साल 1998 में वाराणसी में पैदा हुईं प्रिया सरोज पेशे से वकील भी हैं और भारतीय राजनीति में सक्रिय हैं



प्रिया सरोज सिर्फ 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं



प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी सांसद रह चुके हैं जिससे उनका राजनीतिक परिवार से गहरा संबंध है



अब बात करते हैं प्रिया सरोज की कुल संपत्ति की तो वह केवल 11.25 लाख रुपए है



प्रिया के हलफनामे के अनुसार, उनके पास दो बैंक अकाउंट में कुल 11.25 लाख रुपए हैं



प्रिया के पास ज्वैलरी के रूप में 32 हजार रुपए का गोल्ड है



इसके अलावा, उनके पास किसी भी प्रकार की जमीन या घर नहीं है



उनकी संपत्ति, हालांकि रिंकू सिंह की तुलना में कम है.