महाकुंभ मेले से लौटते समय संगम की मिट्टी लाना शुभ माना जाता है



प्रयागराज की त्रिवेणी संगम का जल घर लाना खुशियों का प्रतीक माना जाता है



महाकुंभ के पूजा में इस्तेमाल फूल घर लाने से सुख-शांति बनी रहती है



बता दें, घर में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए महाकुंभ के पवित्र फूल घर में रखें



महाकुंभ में पवित्र स्नान के बाद त्रिवेणी घाट के मंदिरों का भोग घर लाना शुभ और फलदायक माना जाता है



महाकुंभ की मिट्टी ग्रह दोषों से मुक्ति दिलाने में मदद करती है



महाकुंभ से लौटते समय शिवलिंग या पारस पत्थर लाकर घर के मंदिर में रखें



कुंभ स्नान के बाद रुद्राक्ष और तुलसी माला घर लाना नकारात्मकता को दूर करता है



महाकुंभ के पूजा सामग्री से घर में सुख-शांति का माहौल बना रहता है



महाकुंभ से कुछ पवित्र चीजें घर लाकर जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है.