इस साल महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में हुआ है जो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा



प्रयागराज में संगम के तट पर यह ऐतिहासिक मेला आयोजित हुआ है



भारत में कुल चार प्रमुख शहरों में कुंभ मेला आयोजित होता है



ये चार शहर हैं – हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक



कुंभ मेला हर तीन साल में इन चार शहरों में बारी-बारी से होता है



कुंभ मेले का आयोजन एक खास समय पर होता है जो धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है



हरिद्वार से कुंभ मेला शुरू होता है फिर उज्जैन, नासिक और अंत में प्रयागराज में इसका आयोजन होता है।



इन मेलों में लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं और पवित्र स्नान करते हैं



कुंभ मेला हर शहर में खास आयोजन और पूजा के साथ मनाया जाता है



प्रयागराज में 2025 का महाकुंभ लाखों श्रद्धालुओं के लिए ये एक महत्वपूर्ण अवसर हो रहा है.