उत्तर प्रदेश में गंगा नदी करीब 1450 किलोमीटर का सफर तय करती है

Image Source: pinterest

गंगा नदी उत्तराखंड से निकलकर उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले से प्रवेश करती है

Image Source: pinterest

यह नदी यूपी के पश्चिम से लेकर पूर्वी छोर तक बहती है

Image Source: pinterest

गंगा नदी उत्तर प्रदेश के कुल 27 जिलों से होकर गुजरती है

Image Source: pinterest

बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और हापुड़ इसके शुरुआती जिले हैं

Image Source: pinterest

प्रयागराज में यह यमुना नदी से मिलती है जिसे संगम कहा जाता है

Image Source: pinterest

इन जिलों में गंगा धार्मिक आस्था खेती और जीवन का अहम हिस्सा है

Image Source: pinterest

कई जिले जैसे कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव और रायबरेली भी इसके तट पर बसे हैं

Image Source: pinterest

उत्तर प्रदेश पार करने के बाद गंगा बिहार की ओर बढ़ती है और बंगाल की खाड़ी में समा जाती है.

Image Source: pinterest

गंगा वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर और बलिया जैसे जिलों से भी होकर बहती है

Image Source: pinterest