यूपी का बरेली शहर अपने झुमके लिए काफी मशहूर है

इस शहर के उप्पर एक गाना भी बना था जो था झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बरेली के कौन-से बाजार में मिलते हैं सुरमा और झुमके

अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

यहां पर सिर्फ झुमके और सुरमा ही नहीं बल्कि कपड़े भी मिलते हैं

बरेली का सुरमा बाजार यहां से आपको हर तरीके का सुरमा मिल जाएगा

बरेली में स्थित पंजाबी मार्केट से आप सुरमा और झुमके दोनों खरीद सकते हैं

इसके अलावा बारा बाजार में भी आपको इन सबके साथ कपड़े भी मिल जाएंगे

यहां के झुमके पूरी दुनिया भर में फेमस है

यहां दूर-दूर से लोग शॉपिंग के लिए आते हैं