बरेली को बाघी बरेली के नाम से भी जाना जाता है

इस नाम के अलावा ये शहर अपने स्वादिष्ट व्यंजन और स्ट्रीट फूड के लिए भी का फी मशहूर है

यहां की हर गली हर मोहल्ला एक से बढ़िया एक डिश तैयार करता है

लेकिन बता दें, बरेली में एक स्थान है जहां सबसे स्वादिष्ट समोसे मिलते हैं

आप जानकर हैरान होंगे जो समोसे 10 या 12 रुपये में मिलते हैं वहीं समोसे यहां 2 रुपये में मिलते हैं

बरेली की इस दुकान में अक दिन में यहां 4000 समोसे बिक जाते हैं

अब 2 रुपये के इस समोसे का पहले दाम 50 पैसे था

इन समोसों के लिए दूर-दूर से लोग यहां इनको खाने के लिए आते हैं

समोसे के साथ-साथ इनके साथ मिलने वाली चटनी भी अलग स्वाद की होती है

हम बात कर रहे हैं बरेली में स्थित अलमगीरीगंज दुकान की