उत्तर प्रदेश का आगरा शहर ताजनगरी के लिए जाना जाता है

उत्तर प्रदेश को भारत में अनूठी परंपराओं , सांस्कृतिक लिए जाना जाता है

भारत का यह राज्य देश भर में सबसे अधिक जिले वाला राज्य भी है

यहां के ताजमहल जैसी इमारतों में घूमने के लिए लोग विदेश से आते हैं

आज हम आपको उत्तर प्रदेश के आगरा की एक खास मार्केट के बारे में बताने वाले हैं

इस मार्केट में आप सस्ते में शाही समान खरीद सकते हैं

जी हां यहां कम दामों में शाही सामान मिलता है

हम बात कर रहे हैं आगरा के सदर बाजार की

ये मार्केट सुबह 11:30 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है

यहां आपको कपड़ों से लेकर हर एक जरूरत का सामान मिल जाएगा