गाजीपुर उत्तर प्रदेश का एक हिस्सा है

ये गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है

इसी शहर को ही कीशी की बहन कहा जाता है

इस शहर में ही एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर है

गाजीपुर का इतिहास बहुत पुराना नाम है

इसका इतिहास रामायण काल से जुड़ा है

ये शहर घने जगंलों के बीचों बीच बसा है

ऐसे में क्या आप जानते हैं वर्तमान के गाजीपुर का पुराना नाम क्या था

अगर आप नहीं जानते तो आज जरूर जान लीजिए

इसका पुराना नाम गाधिपुर था

मुस्लिम शासक मसूद गाजी ने इसको बदलकर 1330 ईं में गाजीपुर किया था.