उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद जिला चूड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध है

ये शहर कांच की चूड़ियों के साथ एक और चीज के लिए फेमस हो रहा है

हम बात कर रहे हैं सदर बाजार के खास शेक की

इस शेक को देखकर आप कन्फ्यूजन में रहेंगे कि इसको खाकर पिए या पीकर खाए

आइए जान लेते हैं कि इस शेक के बारे में क्या है खास

फिरोजाबाद के सदर बाजार में सिटी प्लाजा के पास एक ठेला है, जहां पर ये शेक तैयार किया जाता है

ये स्वादिष्ट शेक इस उमस भरी गर्मी में लोगों को रिफ्रेश कर रहा है

ये शेक काफी हेल्थी है. इसे एक से एक ड्रायफ्रूट और गाढ़े माली वाले दूध का उपयोग कर बनाया जाता है

इसमें ड्रायफ्रूट और फ्रूट काफी ज्यादा होते हैं, जिसकी वजह से आप समझ नहीं पाएंगे इसे पीना है या खाना है

ये शेक आपको कांच के बड़े ग्लास में सर्व किया जाएगा

यह शेक सिर्फ आपको 60 रुपये प्रति ग्लास मिलेगा.