बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला है

ये जिला सिरेमिक सिटी के नाम से काफी मशहूर है

इस जिले का इतिहास 1200 साल पुराना है और पांडवों से भी जुड़ा है

ये भी कहा जाता है कि हस्तिनापुर, आहार के पतन के बाद बुलंदशहर पांडवों के लिए जरूरी बना

इसकी स्थापना अहिबरन नाम के राजा ने की थी

पुराने समय में बुलंदशहर उच्चा का नाम से जाना जाता था

मध्यकाल में ये शहर बरना के नाम से जाना गया

लेकिन अब इसको बुलंदशहर के नाम से जाना जाता है

इस बीच आपने कभी सोचा है इस शहर का नाम बुलंदशहर कैसे पड़ा

बुलंदशहर एक ऊंचे स्थान पर स्थित है जिसकी वजह से इसे हाईसिटी यानी बुलंशहर के नाम से जाना जाने लगा