गर्मी का मौसम शुरू हो गया है

ऐसे में लोग गर्मीयों में ठंड़ी चीजों का ज्यादा सेवन करते हैं

जैसे जूस, लस्सी, और कई ड्रिंक

वैसे गर्मीयों में ये सब पीना भी चाहिए क्योंकि इन सब चीजों से बॉडी का तापमान ठीक रहता है

अगर आप भी लस्सी के शौकीन हैं तो आज हम आपको एक खास जगह के बारे में बताने वाले हैं

इस जगह पर आपको लस्सी की इतनी सारी वैरायटी मिलेंगी, जिन्हें आपने पहले नहीं पी होंगी

यहां की लस्सी के फैन विदेशों से आते हैं

बता दें, इस दुकान पर आपको 120 वैरायटी की लस्सी मिलेंगी

यह यहां की पुरानी दुकानों में से एक है

हम बात कर रहे हैं महादेव की नगरी काशी की

यह दुकान मणिकर्णिका घाट के पास स्थित है इसका नाम ब्लू लस्सी शॉप है