मथुरा, जो कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मस्थल है

यहां पर देश-विदेश से कई लाख लोग भगवान श्री कृष्ण के जन्मस्थल के दर्शन करते हैं

वहीं ये लोग यहां के बजारों का भी दौरा करते हैं जो कि अच्छी खरीदारी के लिए जाने जाते हैं

इन बाजारों की छोटी-छोटी दुकानों में आपको कई तरह का कपड़े आदि मिल जाएंगे

अगर आप भी शॉपिंग के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं तो ये मथुरा की ये मार्केट बेस्ट हैं

यहां आपको अपने लिए अपने कृष्ण जी के लिए भी अच्छे और सस्ते वस्त्र मिल जाएंगे

आइए बताते हैं आपको इन बाजारों के बारे में

छत्ता बाजार

कृष्णा नगर मार्केट

बंगाली घाट मार्केट