उर्फी जावेद को आखिर मुंबई में घर क्यों नहीं मिल रहा था, स्लाइड्स के जरिए जानें

उर्फी जावेद अब बेहद पॉपुलर हो चुकी हैं, उन्हें हर कोई जानता है

लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें कोई नहीं जानता था और ना वो इतनी पॉपुलर थीं

ऐसे में उर्फी को मुंबई में आने के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था

यहां तक कि उर्फी के पास सिर छुपाने के लिए छत तक नहीं था

उस वक्त उर्फी को कोई अपना घर देना भी नहीं चाहता था इसका खुलासा एक्ट्रेस कई बार इंटरव्यू में कर चुकी हैं

उर्फी ने बताया कि मुंबई में उन्हें किराए का घर नहीं मिल पा रहा था

उर्फी ने इसके पीछे कि वजह अपने धर्म और अपने कपड़ो को बताया

दऱअसल उर्फी मुस्लिम हैं ऐसे में कोई भी अपने घर में उन्हें रखना नहीं चाहता था

वहीं उर्फी हमेशा से ही अजीबोगरीब कपड़े पहनती रही हैं जिसकी वजह से उन्हें घर नहीं मिल रहा था