पायल मलिक ने हाल ही में ट्विंस बेबी को जन्म दिया है

ट्विंस बेबी के जन्म के बाद से मलिक फैमिली में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है

लेकिन इन सबके बाद भी पायल के मन में कहीं ना कहीं एक उदासी है

ये उदासी डिलीवरी से पहले देखने को मिली थी जब पायल अपने पैरेंट्स के लिए रो रही थीं

लेकिन पायल के पैरेंट्स और भाई बहन मिलना तो दूर फोन पर बात तक नहीं करते

इसके पीछे की वजह है अरमान से पायल की शादी

पायल ने घरवालों के खिलाफ जाकर अरमान से शादी की थी, तब उन लोगें ने उनके बाद करना बंद कर दिया था

हालांकि जब अरमान ने कृतिका से शादी की तो पायल अपने घर चली गई थीं

लेकिन घरवालों के लाख समझाने के बाद भी पायल फिर से अरमान के पास वापस आ गईं

पायल की फैमिली इसी बात से उनसे खफा है और कोई उनसे बात नहीं करता है