माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को नई सीईओ ​मिल गई है. उनका नाम है- लिंडा याकारिनो.



लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) मूलत: इटली से हैं. वे कई कंपनियों में अहम पदों पर रह चुकी हैं.



लिंडा एनबीसी यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की अध्यक्ष रह चुकी हैं.



लिंडा ने पिछले महीने कहा था कि वह टि्वटर 2.0 बनाने और मस्क और लाखों प्लेटफॉर्म यूजर के साथ मिलकर बिजनेस को बदलने के लिए तैयार हैं.



ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 12 मई को लिंडा को CEO नियुक्त करने की घोषणा की. और, 5 जून को लिंडा ने बताया कि वो CEO बन गई हैं.



लिंडा का जन्म 27 नवंबर 1963 को हुआ था. अब वे 59 साल की हैं.



अभी लिंडा को ट्विटर पर 443.8 हजार लोग फॉलो करते हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है.