रोम का सबसे क्रूर शासक नीरो को माना जाता है



नीरो ने अपने दरबार के किन्नरों से शादियां की थी



सन् 54 ईस्वी में नीरो ने मां के साथ मिलकर बहुत बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया था



नीरो के शासनकाल में रोम की सरहदे सीरिया तक फैली थी



नीरो ने सत्ता के लालच में आकर अपनी मां और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था



नीरो के अलावा उसकी मां भी सिंहासन की भूखी थी



नीरो की मां ने अपने पति को जहरीला मशरूम खिलाकर मार दिया था



अपनी मां पर ही नीरो ने बगावत करने का आरोप लगा दिया था



नीरो के संबंध अपनी मां से कभी अच्छे नहीं रहे थे



नीरो ने बचपन में बहुत संघर्ष देखा था, जिसका असर उनकी सोच पर पड़ा.