राहुल गांधी के साथ अमेरिका गए सैम पित्रोदा अपने एक बयान के चलते विवादों में आ गए हैं.



सैम पित्रोदा कांग्रेस के नेता हैं, जो सोनिया परिवार के करीबी माने जाते हैं. वे ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन भी हैं.



सैम पित्रोदा ने अमेरिका में राम मंदिर को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं, जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस की मंशा पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.



सैम पित्रोदा ने कहा- हर कोई राम... हनुमान...मंदिर की बात करता है. मगर मैं कहता हूं कि मंदिरों से रोजगार नहीं मिलने वाला.



सैम पित्रोदा के चर्चा में आने पर बहुत से लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं.







क्या आप जानते हैं कि सैम पित्रोदा का पूरा नाम क्या है?



सैम पित्रोदा का रियल नेम है- सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा. यानी वो हिंदू हैं, जबकि सैम का तात्पर्य कुछ और हाता है.



सैम पित्रोदा का जन्म 4 मई 1942 को सैम का जन्म ओडिशा के एक गुजराती परिवार में हुआ था.



सैम के पिता बढ़ई का काम करते थे. वो चाहते थे- सैम गुजराती सीखें, इसलिए शुरुआती पढ़ाई गुजरात में कराई.



सैम ने फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की.



उन्होंने अमेरिका की इलिनॉइस इंस्टीट्‍यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से भी शिक्षा प्राप्त की.



सैम को भारत में सूचना क्रांति का जनक कहा जाता है. वह 2005 से 2009 तक भारतीय ज्ञान आयोग के चेयरमैन रहे.



1984 में उन्होंने दूरसंचार के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के लिए सी-डॉट यानी 'सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलिमैटिक्स' की स्थापना की थी.



सैम अब कांग्रेस राहुल गांधी को राजनीतिक सलाह देने का काम करते हैं. राहुल कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं.