पाकिस्तान की पीएम कुर्सी एक पनौती... किसी की हुई हत्या,किसी को दी गई फांसी, तो कोई जेल की हवा खा रहा



पाकिस्तान में चुनाव के मतदान के बाद मतगणना जारी है



मतगणना के बाद ये साफ हो जाएगा कि पाकिस्तान में PM की कुर्सी पर कौन बैठेगा



PM की रेस में PPP नेता बिलावल भुट्टो और PMLN नेता नवाज शरीफ हैं



पाकिस्तान में कोई पीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है



पाकिस्तान में अब तक 21 प्रधानमंत्री बन चूके हैं



पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो को हत्या के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हे फांसी दे दी गई थी



इसके बाद पाकिस्तान की पहली महिला PM बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी



पाक सरकार में 6 प्रधानमंत्री तो ऐसे रहे जिनका कार्यकाल एक साल भी नहीं रहा



18 बार ऐसी परिस्थितियां बनी जब PM को अपना पद छोड़ना पड़ा