मवेशी विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित होते हैं

इनके लक्षणों का पता करने के लिए रोज झुंड की जांच कराना जरूरी है

बीमार मवेशियों के लक्षण कुछ ऐसे दिखते है

आंखों की समस्याएं:ये मवेशी एक आंख बंद रख सकते है

खुर की समस्या:इससे ग्रस्त मवेशी लंगड़ा कर चलता है

त्वचा पर घाव:पीठ पर घाव या गोलाकार पैटर्न दाद आदि संक्रमण के संकेत है

श्वसन संबंधी समस्याएं:खांसी, घरघराहट, श्लेष्म स्राव आदि इसके संकेत है

न्यूरोलॉजिकल समस्या:ऐसे मवेशी काफी लड़खड़ाते है

इसके अलावा गाय का वजन कम होना भी एक लक्षण है

ऐसी स्थिति में आसपास किसी पशु चिकित्सक से संपर्क करें.