सब्जियां हमारे आमतौर की जरूरत में से एक है

मार्केट में सब्जियां तो बहुत महंगी मिलती है

गार्डनेंग के शौकीन लोग अपने घर में सब्जियां उगा सकते है

ऐसे में आप एकदम ताजी- ताजी सब्जियां का आनंद ले सकते है

जानते है वो सब्जियां जो आप अपने घर की छत या गार्डन में उगा सकते है

आप अपने घर में मिर्च उगा सकते है

बैगन भी आप आपने घर पर उगा सकते है

लौकी तेजी से उगने वाली सब्जी है

वही हरी सब्जियों में पालक भी अपनी छत पर उगा सकते है

ऐसे में आप टमाटर उगाकर ताजे टमाटरों का आनंद ले सकते है.