स्नेक प्लांट को आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं

ये छोटे गमले में भी उग सकता है

ये आपको घुटन से बचाने का काम कर सकता है

बताया जाता है कि ये पौधा रात को भी ऑक्सीजन देता है

साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड को सोखता है

मनी प्लांट भी जहरीली हवा के कम करने में असरदार होता है

आप इस पौधे को भी घर या कमरे में रख सकते हैं

एरिका पाम भी एक ऐसा प्लांट है, जो आसानी से मिल जाता है

इसे लिविंग रूम प्लांट भी कहा जाता है

कई लोगों के घरों और दफ्तरों में ये पौधा आपको दिख जाएगा