कई बार पीपल बिना मिट्टी के दीवारों पर भी उग जाते हैं

दरअसल, पीपल के पेड़ से भारी मात्रा में बीज पैदा होते हैं

ये बीज वजन में हल्के होते हैं

ये बीज हवा, पक्षियों, कीड़ों और जानवरों आदि के द्वारा दीवारों तक पहुंच जाते हैं

साथ ही पीपल के पेड़ों को ज्यादा मिट्टी की जरुरत नहीं होती है

दीवार के बीच में बनी जगह में ये अपनी जड़े फैलाते हैं

पीपल का पेड़ मजबूत रूट सिस्टम की वजह से दीवारों पर उग जाता है

इनकी जड़ों में दीवारों से नमी खींचने की क्षमता होती है

जिस मौसम में ज्यादा बारिश होती है, उस मौसम में पीपल ज्यादा उगता है

इस तरह पीपल के पेड़ दीवारों में उग जाते हैं