अमेरिका की पेटागन बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस इमारत थी

अब यह स्थान भारत को हासिल हो गया है

गुजरात के शहर 'सूरत' में दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बनी है

दुनिया की सबसे बड़ी इमारत को डायमंड बोर्स नाम दिया गया है

इस इमारत को 2600 कर्मचारियों के लिए तैयार की गई है

इस इमारत का क्षेत्रफल 67 लाख स्क्वेयर फुट है

इस इमारत में 15 मंजिले बनी है और नौ आयताकार संरचनाएं हैं

इस इमारत बेहद खास सुविधाएं उपलब्ध हैं

इस इमारत में डायमंड ट्रेडिंग ऑफिस होंगे

10 इस इमारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल कर लिया है