ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस को बड़ा झटका लगा है

क्योंकि प्रोड्यूसर राजन शाही ने शो से अरमान-रूही को निकाल दिया है

यानी शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को सीरियल से टर्मिनेट कर दिया है

प्रोड्यूसर के इस फैसले से दर्शक शॉक में आ गए हैं

वहीं विद्या पोद्दार का रोल करने वाली श्रुति उल्फत ने इस डिसीजन को सपोर्ट किया है

श्रुति ने इसको लेकर खुलकर काफी बड़ी बातें भी बताईं

वह बोलीं- मुझे लगता है कि शहजादा और प्रतीक्षा को निकालकर सही किया

राजन ने दोनों आर्टिस्ट्स को बहुत मौके दिए पर उनके बिहेवियर में कोई बदलाव नहीं दिखा

श्रुति ने बताया कि शहजादा और प्रतीक्षा सेट पर किसी से घुलते-मिलते नहीं थे

इसके चलते राजन शाही को ये कदम उठाना पड़ रहा है