देखिए ये रिश्ता की नायरा यानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के देहरादून वाले विला की तस्वीरें

घर की एंट्रेंस पर ही खूब सारी हरियाली से स्वागत होता है

पूरे घर में हल्के रंगों का चुनाव किया गया है जो इसे एक सुकूनभरा माहौल देता है

लिविंग रूम में पिंक काउच रखे हैं जिनके बीच मार्बल का खूबसूरत टेबल है

कई आर्टिस्टिक चीजें जैसे क्लासी वॉल क्लॉक, एंटीक झूमर वगैरह घर की शोभा बढ़ाते हैं

शिवांगी का डाइनिंग एरिया सफेद रंगों के बेस पर मोनोक्रोम स्टाइल में बना है

वहीं सफेद डाइनिंग एरिया के अलावा किचन का थीम ब्लैक एंड व्हाइट है

इस घर में एक खूबसूरत सा मंदिर भी बना हुआ है

इस आशियाने की दीवारों पर लगे फोटोफ्रेम्स कई मेमोरीज समेटे हुए हैं

शिवांगी के घर के बेडरूम्स भी काफी स्पेशियस और आरामदायक हैं