कुछ समय से एक्टर शहजादा धामी और एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे शो में लीड रोल में थे

दोनों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है
इनकी जगह नई कास्टिंग की गई हैं


एक्ट्रेस गर्विता साधवानी नई रूही के रूप में नजर आएंगी

वहीं एक्टर रोहित पुरोहित नए अरमान होंगे

इन दोनों ने एक्टर शहजादा धामी और एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे को रिप्लेस किया है

शहजादा और प्रतीक्षा के रिप्लेस होने के पीछे उनके बिहेवियर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है

दोनों के बीच रियल लाइफ में नजदकियां बढ़ने लगी थीं

जिसके कारण प्रोडक्शन हाउस और बाकी आर्टिस्ट्स को दिक्कतें आ रही थीं

कई बार इनकी वजह से शूटिंग पर असर पड़ता था

शहजादा और प्रतीक्षा के नखरों की वजह से प्रोड्यूसर्स ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया