रोबोट बहू के नाम से फेमस हैं टीवी की रिद्धिमा पंडित

33 साल की इस एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के दम पर हर घर में पहचान बनाई है

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हसीना ने मदर हुड और एग फ्रीजिंग पर बात की

एक्ट्रेस का कहना है उनके लिए मदर हुड का एक्सपीरियंस काफी मैटर करता है

एक्ट्रेस ने खुलासा किया की बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपने एग्स फ्रीज करवाए हैं

हसीना ने अपनी बढ़ती उम्र और महिलाओं के बायोलॉजिकल क्लॉक साइकिल के अनुसार ही यह फैसला लिया है

रिद्धिमा के अनुसार यह आसन नहीं था काफी इंजेक्शन लेने पड़े,ब्लोटिंग हुई और वजन भी बढ़ा

एक्ट्रेस ने क्लियर किया कि इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता सब ठीक हो जाता है बस थोड़ा हार्मोनल क्रैश होता है

एक्ट्रेस अपने इस फैसले से काफी खुश है और स्ट्रेस फ्री महसूस कर रही हैं

शादी को लेकर हसीना का कहना है अच्छा लड़का मिलने पर वह शादी कर लेंगी